राजस्थान में दो अलग-अलग जगह भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 25 से 30 लोग घायल

सर्दियां शुरू होते ही दुर्घटनाओं का दौर भी शुरू हो गया है राजस्थान के बीकानेर में दो अलग-अलग जगहों पर 24 घंटे के दौरान हादसे में करीब 14 लोगों की मौत हो गई है.. पहले हादसे में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे बैठे कुछ लोगों को रोकते हुए निकल गई जिसमें करीब 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दूसरा दर्दनाक हादसा तब हुआ जब सवारियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई...



नेशनल हाईवे 11 पर सुबह श्रीडूंगरगढ़ के लखासर गांव की तरफ से आ रही बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई..हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है..तो वहीं 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं..



हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई लोग इधर-उधर भागने लगे.. लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.. हालांकि घटना के वास्तविक वजह का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल रहा है..



हादसे के बाद बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई बताया जा रहा है इस वजह से कई सवारियां बस में बुरी तरह से फस गई.. फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.. बस में आग पकड़ लेने की वजह से भी राहत और बचाव कार्यों में कुछ देर लगी..जिससे कई लोगों को बचाया नहीं जा सका..