महाराष्ट्र में चुनावी उठापटक जारी, सरकार बनाने के लिए अभी भी तीनों पार्टियों के बीच नहीं बनी सहमति

महाराष्ट्र में चुनावी उठापटक अभी भी जारी है चुनाव के नतीजे आए 3 हफ्तों से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है लेकिन सरकार गठन की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है... अटकलें लगाई जा रही थी की कांग्रेस एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं लेकिन एनसीपी और कांग्रेस का आपसी समीकरण अभी तक ट्रैक पर नहीं आ पाया है जबकि शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार है..



कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चौहान ने साफ कह दिया है कि अभी हमें थोड़ा वक्त चाहिए..हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या शिवसेना एनसीपी के साथ मिलकर हम एक साथ आ सकते हैं या नहीं..आज शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं की एक बैठक है.. बैठक में दोनों पार्टियों के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.. 



तो वही आज शाम 4 बजे सोनिया गांधी और शरद पवार एक बार फिर मुलाकात करेंगे इस मुलाकात में गठबंधन की शर्तों के स्वरूप और इसके आधार पर एक बार फिर से चर्चा की जाएगी जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा..



 कांग्रेस एनसीपी के बीच इतनी बैठकों के बाद भी अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार बनेगी या नहीं.. हालांकि कांग्रेसी एनसीपी के नेताओं के बयान से भी मुलाकात की अहमियत का अंदाजा लगाया जा सकता है जैसा कि शिवसेना पहले से ही हर शर्तों को मानने के लिए तैयार है लेकिन एनसीपी और कांग्रेस के बीच वैकल्पिक सरकार बनाने की संभावना नहीं हो पा रही हैं..